बिहार के सरकारी स्कूलों में हेडमास्टरों की बहाली होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने भर्ती निकाली है। बीपीएससी ने 6421 पदों पर आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है। आवेदन के लिए bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन करना है। बहाली में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित है।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए
आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से ही चल रही है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपए, एससी-एसटी, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थी को 200 रुपए है। दस्तावेज के रूप में आईडी प्रमाण-पत्र, पता विवरण, मूल विवरण समेत सभी दस्तावेजों की जांच करें। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। इसके साथ ही कैंडिडेट का बीएड होना जरूरी है। कैंडिडेट को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है। अभ्यर्थी कैंडिडेट की आयु 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन के लिए मान्यत प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना जरूरी है। एससी-एसटी, ईबीसी, बीसी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें : Bihar MLC Election 2022: राजद प्रत्याशी बोलें रमई राम को तेजस्वी ने नहीं दिया धोखा