बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तगड़े माहौल में कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा रहा है। वीडियो में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को विरोधियों की उग्र भीड़ को देखकर प्रचार स्थल से तेजी से पीछे हटते और भागते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे बीजेपी समर्थकों में असहजता और विपक्ष में हंसी का दौर छा गया है।
अब छठ में बिहारियों को नहीं होगी परेशानी.. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने की बड़ी तैयारी
मंगलवार शाम को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में मंत्री गुप्ता का प्रचार कार्यक्रम आयोजित था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों (मुख्य रूप से RJD और JDU समर्थकों) की एक बड़ी भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ में युवा और किसान प्रमुख थे, जो क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी, यूरिया की कालाबाजारी और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत न मिलने के मुद्दों पर गुस्सा जाहिर कर रहे थे।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री गुप्ता मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी भीड़ की आवाजें तेज हो गईं। सुरक्षा कर्मियों के बीच घिरे गुप्ता ने तुरंत मंच से उतरना शुरू किया और प्रचार वाहन की ओर दौड़ पड़े। भीड़ के नारे जैसे “काम किया जो, वोट देंगे तो” और “गुप्ता हटाओ, विकास लाओ” गूंजते रहे। वीडियो लगभग 45 सेकंड का है, जिसमें गुप्ता का चेहरा साफ दिख रहा है और वे सहयोगियों के साथ जल्दबाजी में भागते नजर आ रहे हैं।






















