बिहार की राजनीति इस समय किसी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म के क्लाइमैक्स की तरह गर्म है। एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और बड़े दांव-पेंच—हर मसाला मौजूद है। लेकिन इस बार मुख्य किरदार कोई और नहीं, बल्कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह हैं। उन्होंने औपचारिक तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई है।
‘तिलमिलाहट में चाचा जी चीखने-चिल्लाने लगते हैं..’ CM नीतीश पर रोहिणी का बड़ा हमला
पवन सिंह का ऐलान – “अबकी बार राजनीति में भी पावर स्टार!”
राजनीति में फिल्मी सितारों का दखल कोई नई बात नहीं है, लेकिन पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की खबर ने इसे नए रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है। जब उनसे BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपने फिल्मी अंदाज में जवाब दिया—”थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा।” अब सवाल यह उठता है कि क्या पवन सिंह BJP के साथ जाएंगे या किसी और पार्टी से चुनाव लड़ेंगे? या फिर वे लोकसभा चुनाव 2024 की तरह निर्दलीय उम्मीदवार बनकर कोई नया समीकरण खड़ा करेंगे?
सूत्रों की मानें तो पवन सिंह लंबे समय से BJP के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों को देखें, तो यह साफ हो जाता है कि वे बीजेपी के नेताओं को लगातार जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके करीब आते जा रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पवन सिंह को लेकर अलग ही तरह का मोर्चा खोला। पवन सिंह का नाम लेते हुए आरके सिंह ने कहा था कि उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा के ही नेता ने पैसा दिया और समर्थन भी।
इस चुनावी ड्रामे में एक और दिलचस्प मोड़ अब आया है। क्योंकि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बीजेपी से अलग होकर काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उस समय उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके प्रचार में पूरी तरह सक्रिय थीं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने एनडीए और महागठबंधन दोनों को कड़ी टक्कर दी थी।