बड़ी खबर बिहार के बेतिया से आ रही है है जहां मझौलिया में इथेनॉल प्लांट के बगल में खड़े टैंकर में जोरदार ब्लास्ट होने से एक राहगीर की मौत हो गई है। बताया जाता है कि ब्लास्ट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए हैं और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर मझौलिया थाना की पुलिस पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के सतभीड़वा गांव निवासी नागेश्वर मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र दरोगा मुखिया के रूप मे की गई है। वहीं घायलों की पहचान मझौलिया गांव निवासी सिकंदर मियां एवं तूफानी मियां है। बताया जाता है कि मृतक साइकिल से गड़ासी पिटवाने के लिए जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के एथेनॉल प्लांट गेट के समीप हाईस्कूल चौक पर एक ट्रक टैंकर लेकर एक वेल्डिंग दुकान पर खड़ा था और उसमें कुछ गड़बड़ी होने के कारण वेल्डिंग मिस्त्री गैस बिल्डिंग कर रहे थे। ट्रक इथेनॉल ले जाने नागालैंड से इथेनॉल प्लांट मझौलिया में आया हुआ था। तब तक अचानक टैंकर ब्लास्ट हो गया और उसी रास्ते से साइकिल से गुजर रहे दरोगा मुखिया बलास्ट की चपेट में आ गए। जिससे उनके शरीर के परखच्चे उड़ गए। वहीं वेल्डिंग कर रहे दो अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मझौलिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है।
बिहार के 17046 स्कूलों का पीएम श्री योजना के तहत होगा कायाकल्प
घटना के बाद ग्रामीण तथा परिजनों का गुस्सा एकाएक भड़क उठा और सभी लोग सड़क पर उतर कर बवाल काट रहे है। सभी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने तथा उसके बेटे को इथेनॉल प्लांट में नौकरी की मांग कर रहे है। मौके पर पहुंची मझौलिया पुलिस तथा मुफस्सिल थाना की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रही है, हालांकि मामला अभी शांत नहीं हो पा रहा है।