बिहार के पटना के बाद मुजफ्फरपुर में भी बाइक टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि 12 और जिलों में जल्द यह सेवा शुरू होगी। अब मोबाइल एप के जरिए लोग बाइक और कार टैक्सी मुजफ्फरपुर में बुक कर सकते हैं। बाइक और कार कैब सेवा शुरू होने से लोगों को सफर में काफी आसानी होगी।
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को हरी झंडी दिखा कर बाइक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, गया, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगूसराय, रोहतास, कटिहार और किशनगंज जिले में बाइक और टैक्सी कैब सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
जल्द ही अन्य शहरों में भी सेवा की शुरुआत की जाएगी। पहले फेज में 13 जिलों में बाइक और टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी। वहीं द्वितीय फेज में कुल 25 जिलों में इसकी शुरुआत होगी। बाइक और टैक्सी कैब बुकिंग की सुविधा मोबाइल एप से उपलब्ध होगी। कैब सेवा के शुरू होने से लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।
यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अधिक सुविधाजनक और किफायती विकल्प मिलेंगे, जिससे उन्हें अपनी यात्रा के दौरान अधिक सुविधा होगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। बाइक-टैक्सी कैब सेवा में चालकों की आवश्यकता होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।