बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से लग गई है। पीएम मोदी के कल भागलपुर दौरे ने नेताओं में जोश भर दिया है। आज दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में बिहार कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

यह बैठक राजकीय अतिथि शाला में की गई। बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हैं। पिछले 20 सालों से राज्य का विकास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में एक बार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। उनके ही नेतृत्व में हम सरकार चला रहे हैं, चुनाव भी लड़ेंगे।
Viral Video पर बोले गिरिराज सिंह- तेजस्वी यादव को क्यों नोटिस लेंगे, उनका कोई अस्तिव ही नहीं
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में अब कम वक्त रह गए हैं और पार्टी के सामने जातिगत समीकरण को साधने की चुनौती है। इसलिए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरे पर भी मुहर लग जाएगी। बीजेपी कोटे के चार नेता कैबिनेट में शामिल होंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल से कुछ नेताओं की छुट्टी भी हो सकती है।