आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें बीजेपी के सभी विधायक, मंत्री और संगठन के महामंत्री भी मौजूद थें। इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 23 अप्रैल को आरा के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी शरीक होंगे। जिसके लिए भाजपा पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है।
विजय जयंती के रूप में मनाने का फैसला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बाबू वीर कुंवर सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि सन 1857 की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे में भाजपा ने इस जयंती को विजय जयंती के रूप में मनाने का फैसला लिया है। इस समारोह में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर में देश के आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मना रही है। यह जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। जिसे लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के आने के पूर्व भाजपा तैयारी में जुटी है। वहीं भाजपा ने 101011 तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी कर रही है। बिहार प्रदेश के 14 जिलों के कार्यकर्ता इस तिरंगा कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहीं भाजपा पार्टी विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक लाख से अधिक झंडा की तैयारी करेने में जुट गई है।