बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 के इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और मैट्रिक (कक्षा 10) के परीक्षा परिणामों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। अनुमान है कि इंटरमीडिएट का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह और मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है। बीएसईबी की आधिकारिक सूत्रों की माने तो इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 24 मार्च तक जारी होने का अनुमान है, जबकि मैट्रिक का परिणाम 1 अप्रैल तक जारी करने की योजना है।
होली पर तेजस्वी यादव ने लालू का आशीर्वाद लेकर ले लिया प्रण.. धर्म की राजनीति करने वालों को नकारेंगे
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों को समय पर जारी करने के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया को काफी व्यवस्थित किया गया है। मूल्यांकन कार्य तेजी से हो सके इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है। मूल्यांकन कार्य में प्रदर्शित हो और कोई प्रश्न चिन्ह खड़े ना हो इसके लिए सभी प्रबंध किए गए हैं और उत्तर पुस्तिका की गोपनीयता बरकरार रखी जा रही है। मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों को यह पता नहीं होता है कि वह कहां के किस क्षेत्र के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे हैं।
इस बार बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें छात्रों की संख्या 6.50 लाख और छात्राओं की संख्या 6.41 लाख रही। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 15 फरवरी तक किया गया। वही मैट्रिक परीक्षा की बात करें तो मैट्रिक परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या 15.85 लाख रही जिसमें छात्रों की संख्या 7.67 लाख और छात्राओं की संख्या 8.18 लाख रही। मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक रही है। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 25 फरवरी तक किया गया।