बिहार की चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। तरारी में 9.3, रामगढ़ में 11.35, इमामगंज में 8.46, बेलागंज में 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा रामगढ़ में वोटिंग हो रही है। तो वहीं इमामगंज में मतदान का प्रतिशत कम है अभी। बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को 2025 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में चार में से तीन सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था।

हालांकि, बिहार में NDA की अगुवाई कर रहे नीतीश कुमार को भरोसा है कि लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी लोग उनके काम के आधार पर जरूर वोट देंगे। हालांकि, यह पता लगाना मुश्किल है कि लोकसभा चुनाव में NDA को 30 सीटों पर मिली जीत के पीछे की वजह नरेंद्र मोदी थे या नीतीश बाबू के काम का असर था।
Bihar ByElection: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, मतदान शुरू
दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और उनके समर्थक 17 महीने सरकार में रहने के दौरान दी गई नौकरियों का प्रचार कर रहे हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव में इसका कोई असर नहीं होता दिखा था। अगर इसमें कमी आई तो यह तेजस्वी की साख तो कमजोर करेगा ही, साथ ही उनके नेतृत्व पर भी सवालिया निशान लगाएगा।
पैक्स चुनाव के लिए सारण में नामांकन शुरू
यह उपचुनाव इलेक्शन मैनेजमेंट के रास्ते राजनीति में सक्रिय हुए प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी जनसुराज के लिए भी काफी अहम है। पीके ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वे मुकाबले में तो दिखते हैं, लेकिन प्रदेश की जातीय गणित में वोटर उनका कितना साथ देते हैं, यह 23 नवंबर को रिजल्ट के दिन ही साफ होगा।