बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) से पहले सत्ताधारी एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर हलचल मची हुई है। भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) के बीच कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है, जिसके चलते सोमवार को पटना में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को अचानक स्थगित कर दिया गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के सभी घटक दलों के उम्मीदवारों की सूची जारी की जानी थी।
एनडीए में हुए सीट बंटवारे के तहत भाजपा और जदयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हैं। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें और अन्य सहयोगी दलों को 6-6 सीटें देने का फार्मूला तय किया गया है। हालांकि, कुछ संवेदनशील और प्रभावशाली विधानसभा क्षेत्रों को लेकर मतभेद अब भी बने हुए हैं, जिसके कारण अंतिम घोषणा टल गई।
बिहार चुनाव से पहले राजद में भगदड़! तेजस्वी को तिहरा झटका.. तीन विधायकों ने थामा जदयू का हाथ
दूसरी ओर, जदयू ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। पार्टी ने अपने कई प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं और 7 उम्मीदवारों को सिंबल (चुनाव चिह्न) भी जारी कर दिया गया है। हालांकि पार्टी ने अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक सूची को लेकर पार्टी का निर्णय लगभग अंतिम चरण में है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोकामा सीट से बाहुबली छवि वाले अनंत सिंह को टिकट दिया गया है। अनंत सिंह मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा भोरे सीट से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सोनवर्षा से मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा, राजपुर से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, जमालपुर से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल और झाझा से दामोदर रावत को पार्टी ने सिंबल दे दिया है।
भाजपा में नेताओं की एंट्री तेज.. दिलीप जायसवाल बोले- महागठबंधन का विकेट लगातार गिरेगा
बता दें, अनंत सिंह लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घोषणा की थी कि वे 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। फिलहाल इस सीट से उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं, जिन्होंने 2020 में आरजेडी की टिकट पर जीत हासिल की थी। हालांकि 2024 में सत्ता परिवर्तन के दौरान नीलम देवी ने एनडीए सरकार का समर्थन किया था।






















