पटना को आज यानी मंगलवार को नया कलेक्ट्रेट मिलेगा, जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुभारंभ करेंगे। आज से पटना कलेक्ट्रेट के नए बहुमंजिला आधुनिक परिसर से कामकाज की शुरुआत होगी, ये बहुमंजिला दफ्तर ढाई सालों में बनकर तैयार हुआ है। नया भवन पुरानी इमारतों को तोड़कर उनके स्थान पर बनाया गया है, इस नए परिसर में पुराने डच तकनीक के रिकॉर्ड रूम से जुड़े 8 स्तंभों को संरक्षित किया गया है और इन्हें एक विशेष प्लाज़ा में प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।
नए कलेक्ट्रेट परिसर गंगा नदी के किनारे स्थित है और ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट घाट के बिल्कुल सामने है। नया परिसर 3 ऊंची इमारतों और बेसमेंट पार्किंग सुविधाओं से लैस है, मुख्य कलेक्ट्रेट भवन में ‘जी+5’ मंजिलें और एक बेसमेंट है जिसमें जिला अधिकारी का कार्यालय शीर्ष मंजिल पर होगा.। पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों में ‘जी+4’ मंजिलें और बेसमेंट हैं।
नए कलेक्ट्रेट परिसर में 39 प्रशासनिक विभागों के कार्यालय होंगे, जो उद्घाटन के बाद अपने अस्थायी स्थलों से यहां ट्रांसफर होंगे। ये नया कलेक्ट्रेट परिसर न केवल आधुनिक प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि पुरानी विरासत की स्मृतियों को भी संजोए रखेगा।