Bihar Congress AI video: बिहार की राजनीति में एआई तकनीक से बना एक वीडियो चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। बिहार कांग्रेस द्वारा जारी इस वीडियो में दो किरदार दिखाए गए हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता हीराबेन से जोड़कर देख रहे हैं। वीडियो सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में विवाद की लहर उठी, लेकिन बिहार कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी का नाम या सीधा संकेत नहीं है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी का वार: बिहार में अपराध बेलगाम, सरकार भ्रष्टाचार में लथपथ, सम्राट चौधरी और डबल इंजन को घेरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से कहा कि यह वीडियो केवल एक मां और बेटे के रिश्ते को दर्शाता है, किसी खास व्यक्ति पर कटाक्ष नहीं करता। उन्होंने कहा कि वीडियो में कहीं भी नाम का जिक्र नहीं है। यह एक मां को अपने बेटे को सिखाते हुए दिखाता है। हर मां सम्माननीय है और हमारा उद्देश्य केवल जनता के मुद्दों को सामने लाना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पूरा वीडियो देखने पर इसका असली संदेश समझ में आता है, इसलिए इसे अधूरा देख कर निष्कर्ष निकालना गलत होगा।
राजेश राम ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस किसी तरह की “वर्बल वायलेंस” यानी भाषाई हिंसा में विश्वास नहीं करती और पार्टी लोगों के असल मुद्दों, रोजगार, महंगाई और कानून-व्यवस्था पर ही बात करना चाहती है। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में एआई का इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से होना चाहिए, लेकिन इसे लेकर गलत अर्थ निकालना राजनीतिक बहस को भटकाने जैसा है।






















