बिहार की सियासत एक बार फिर गर्माने लगी है क्योंकि विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तारीखों का ऐलान अक्टूबर में होने की पूरी संभावना है। चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक 6 अक्टूबर के आसपास मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार का दौरा करेंगे और इसी दौरान औपचारिक रूप से चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है।

बीजेपी कोर कमिटी बैठक.. मौजूदा विधायकों को दोबारा मौका देने पर जोर
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनावी मोर्चे पर कमर कस ली है। पार्टी ने कई राज्यों के साथ-साथ बिहार के लिए भी अपने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री सी.आर. पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Katoria Vidhan Sabha 2025: बीजेपी-आरजेडी की टक्कर और बदलते राजनीतिक हालात
बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी पार्टी ने जिम्मेदारियां बांटी हैं। बैजयंत पांडा को तमिलनाडु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया गया है और बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।






















