Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोशल मीडिया संदेश राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया है। उन्होंने अपने अंदाज में लिखा कि “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। बीस साल बहुत हुए, अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।”
लालू यादव का यह बयान चुनावी माहौल में एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश माना जा रहा है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन “बीस साल बहुत हुए” कहकर सीधे तौर पर मौजूदा जदयू-भाजपा गठबंधन के लंबे शासन पर निशाना साधा। यह टिप्पणी न केवल मौजूदा सरकार पर तंज है, बल्कि विपक्ष के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति भी है।
इस चुनाव में तेजस्वी यादव को आरजेडी और महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है। लालू यादव ने युवाओं को केंद्र में रखकर कहा कि अब बिहार को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो रोजगार, शिक्षा और विकास पर ध्यान दे सके।
पहले चरण की वोटिंग में कई जिलों में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी मतदान केंद्रों तक लंबी कतारें नजर आईं। खासकर पहली बार वोट डालने वाले युवा अपने भविष्य को लेकर उत्साहित दिखे। चुनाव आयोग ने मतदान को सुचारू बनाने के लिए इस बार निजी वाहनों से बूथ तक जाने की अनुमति दी है, जिससे वोटिंग प्रक्रिया और भी सहज हुई है।






















