Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे महागठबंधन (INDIA Alliance) के अंदर सीटों के बंटवारे की राजनीति तेज होती जा रही है। नई जानकारी के अनुसार इस बार सीटों का अंतिम फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी की देखरेख में होगा। सूत्रों का कहना है कि पशुपति पारस, मुकेश सहनी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को जितनी सीटें मिलेंगी, उसका निर्धारण राहुल गांधी करेंगे। इसके लिए राजद, कांग्रेस और वाम दलों को अपनी कुछ परंपरागत सीटों की कुर्बानी देनी पड़ सकती है।
Bihar Chunav 2025: JMM और RLJP की एंट्री से महागठबंधन हुआ और मजबूत, सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति
दिल्ली में होने वाली बैठक में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे। इस अहम बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शिरकत करेंगे। यही बैठक महागठबंधन की चुनावी रणनीति की दिशा तय करेगी। बिहार में INDIA गठबंधन के लिए यह सबसे चुनौतीपूर्ण चरण होगा क्योंकि सीटों के बंटवारे से ही सहयोगियों के बीच भरोसे और ताकत का परीक्षण होना है।
शनिवार को पटना के 1 पोलो रोड स्थित आवास पर राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच तीसरी अनौपचारिक बैठक हुई। राजद की ओर से तेजस्वी यादव और संजय उपस्थित रहे, जबकि कांग्रेस से कृष्णा अल्लावरु और राजेश राम ने हिस्सा लिया। करीब दो घंटे बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी चर्चा में शामिल हुए। इस बैठक का फोकस मुख्य रूप से उन सीटों पर रहा, जहां 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था।
बैठक में सीट-टू-सीट चर्चा हुई और यह देखा गया कि किन क्षेत्रों में किस पार्टी का उम्मीदवार ज्यादा मजबूत हो सकता है। इसी आधार पर मुकेश सहनी, पशुपति पारस और झामुमो को सीटें देने की रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी 9 सितंबर को दिल्ली में बैठक करेगी। वहीं पर सीटों और उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।






















