Bihar Election 2025: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। संभव है कि आज बिहार में चुनाव की घोषणा हो जाए। इसको लेकर NDA और महागठबंधन दोनों तरफ के नेता तैयार हैं। जानिए किसने क्या कहा- राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “आज नहीं तो कल चुनाव की घोषणा होनी ही है।” उन्होंने पटना मेट्रो के उद्घाटन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “अब चुनाव का समय है, इसलिए इस तरह के उद्घाटन और कार्यक्रम होते रहेंगे।”
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि “चुनाव की घोषणा बहुत पहले हो जानी चाहिए थी। अब जब हो रही है, हम पूरी तरह तैयार हैं। बिहार अब मुद्दों पर वोट करेगा — अपराध, शिक्षा और पेपर लीक जैसे मसलों पर। भाजपा सरकार जनता की सुविधा नहीं, बल्कि अपनी सुविधा देखती है।”
वहीं कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि “महागठबंधन के सभी घटक दल पूरी तरह तैयार हैं। हमें बस यह उम्मीद है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों, ताकि गरीब और वंचित तबकों की आवाज को वोट के जरिए ताकत मिल सके।”
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि “यह लड़ाई सरकार बनाने की नहीं, बल्कि बिहार बचाने और बिहार बनाने की है। एनडीए ने बीस सालों में बिहार को लूटा है और अब जनता बदलाव के मूड में है।”
बिहार चुनाव 2025 में केजरीवाल की एंट्री.. AAP ने जारी की पहली सूची, अकेले लड़ने का ऐलान
दूसरी ओर सत्ता पक्ष ने इन बयानों पर पलटवार करते हुए अपनी उपलब्धियों का बखान किया। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि “बिहार की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास को देख चुकी है। अगले चुनाव में जनता फिर से NDA पर भरोसा जताएगी और नीतीश कुमार को मौका देगी।”
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि “लोकतंत्र का पर्व शुरू हो चुका है। बिहार ने डबल इंजन की सरकार के काम को महसूस किया है। अब कोई पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहता। पटना मेट्रो इसका प्रतीक है — ये नया बिहार है जो विकास की ओर बढ़ रहा है।”
इसी क्रम में जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि “हम आचार संहिता का इंतजार नहीं कर रहे। हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। सीट बंटवारे को लेकर भी बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, “हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जनता का रुझान NDA के पक्ष में है।”






















