Tejashwi Yadav Rally Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अब चरम पर है, और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने कल अपने चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर दी। उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के पारु विधानसभा क्षेत्र के सरैया से पहली जनसभा को संबोधित किया और सियासी अंदाज़ में जनता को सीधा संदेश दिया — “मेरी उम्र कच्ची है, पर जुबान पक्की है।”
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में युवा नेतृत्व, रोजगार, शिक्षा और सुशासन जैसे मुद्दों पर केंद्रित होकर जनता से जुड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र भले ही कम हो, लेकिन उनकी बातों और वादों में सच्चाई और ईमानदारी है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए विशेष योजना शुरू करने का वादा किया।
तेजस्वी ने मंच से साफ कहा कि महागठबंधन की घोषणाएं केवल चुनावी जुमले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हमारा विजन साफ है, नीयत साफ है, और बिहार को नई दिशा देने का संकल्प पक्का है। मौका मिला तो हर वादा जमीन पर उतरेगा।”
बिहार में आज.. अमित शाह की रैली, बक्सर में सीएम नीतीश कुमार.. तेजस्वी का भी धुआंधार प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान — “अब बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा” — पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मंच से भ्रष्टाचार और घोटालों की बात करते हैं, लेकिन बिहार में 55 से अधिक घोटाले हुए, उनकी जांच कहां गई? उन्होंने सवाल किया, “दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी हो रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है — क्या यह ‘जंगलराज’ नहीं है?”
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल करते हुए कहा कि अगर केंद्र की सरकार सचमुच बिहार के विकास के लिए चिंतित है, तो वह कानून-व्यवस्था, युवाओं के रोजगार और किसानों की दुर्दशा पर क्यों चुप है? उन्होंने कहा कि बिहार की सच्चाई अब जनता के सामने है और इस बार बिहार की जनता “जुमलों नहीं, जवाब” चाहती है।
सरैया की यह सभा तेजस्वी यादव की अब तक की सबसे बड़ी रैलियों में से एक रही। मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। मंच से तेजस्वी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, “अब वक्त है बदलाव का। बिहार की जनता रोजगार और सम्मान चाहती है, झूठे वादे नहीं।”






















