बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से महज एक हफ्ते पहले एनडीए का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है। मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा विधानसभा क्षेत्र में एक जोरदार चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और विपक्ष पर निशाना साधा। यह सभा सरफुद्दीनपुर स्थित राम सेवक साहू हाई स्कूल कैंपस में आयोजित की गई थी, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी के समर्थन में नारेबाजी की।
सभा में पहुंचीं रेखा गुप्ता ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार बह रही है। छठ महापर्व के बाद हम फिर से बिहार की धरती पर हैं, और यहां की जनता एनडीए को फिर से प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनाएगी। विपक्ष के खोखले वादों से ऊब चुकी जनता अब स्थिरता और विकास चाहती है।” उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए बोचहा की महिलाओं से विशेष अपील की, “दिल्ली में हमने जो विकास किया, वही बिहार में भी होगा। एनडीए की सरकार बनी तो बिहार बदलेगा।”
इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राज भूषण चौधरी (निषाद), बिहार सरकार के मंत्री जनक राम और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी बेबी कुमारी भी मंच पर मौजूद रहीं। जनक राम ने कहा, “रेखा दीदी का आगमन एनडीए के लिए शुभ संकेत है। बोचहा की जनता ने विकास का स्वाद चखा है, अब वे इसे जारी रखना चाहते हैं।” सभा में एनडीए के समर्थन में भारी भीड़ जुटी, और स्थानीय मुद्दों जैसे सड़क, बिजली और सिंचाई पर चर्चा हुई।






















