बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार, 9 नवंबर को शाम पांच बजे थम गया, लेकिन इससे ठीक पहले भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में जो कुछ हुआ, उसने चुनावी माहौल में नया ट्विस्ट ला दिया। मामला डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी के हेलीकॉप्टर से जुड़ा है, जो गलती से आरजेडी की जनसभा में उतरने लगा। इस अनोखी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चा गर्म है।
जानकारी के मुताबिक, कहलगांव में आरजेडी उम्मीदवार रजनीश यादव के समर्थन में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की सभा चल रही थी। उसी वक्त पास के गांव में जदयू प्रत्याशी शोभानंद मुकेश के लिए सम्राट चौधरी की सभा निर्धारित थी। बताया जा रहा है कि पायलट ने दोनों सभाओं के नजदीक होने की वजह से गलत लोकेशन पहचान ली और हेलीकॉप्टर आरजेडी की सभा के ऊपर मंडराने लगा।
जैसे ही लोगों को यह समझ आया कि यह बीजेपी-जदयू नेता सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर है, वहां हंगामा मच गया। भीड़ ने आरजेडी के झंडे लहराने शुरू कर दिए और शोर बढ़ता गया। माहौल बिगड़ता देख हेलीकॉप्टर ने तुरंत उड़ान भर ली और दूसरी दिशा में मुड़ गया। यह सबकुछ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन की शाम हुआ, जब पूरे बिहार में नेताओं की रैलियां जोरों पर थीं।
घटना के बाद आरजेडी प्रत्याशी रजनीश यादव ने बड़ा आरोप लगाया कि यह एनडीए की साजिश थी ताकि खेसारी लाल यादव की सभा में बाधा डाली जा सके। उन्होंने कहा कि “यह सब सोची-समझी योजना थी ताकि हमारे स्टार प्रचारक का कार्यक्रम प्रभावित हो।” हालांकि, कुछ ही देर बाद खेसारी लाल यादव का हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरा और उन्होंने मंच से एनडीए पर हमला बोलते हुए जनता से राजद के पक्ष में वोट करने की अपील की।






















