बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से राजनीतिक हलकों में सनसनी फैल गई है। शिवानी शुक्ला, बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। यह घटना चुनावी माहौल को और गरमा रही है, जहां लालगंज सीट पर RJD और BJP के बीच सीधी टक्कर है।
मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार, कहा एनडीए की ऐतिहासिक जीत
पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थाना प्रभारी के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी। कॉलर ने कहा कि शिवानी शुक्ला और उनकी मां अन्नू शुक्ला के पास काफी पैसा है, लेकिन वे रंगदारी नहीं दे रही हैं। अगर वे घटारो गांव गईं, तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। धमकी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और शिवानी की सुरक्षा बढ़ा दी। उनकी सुरक्षा में एक अतिरिक्त गार्ड तैनात कर दिया गया है।
फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति शिवानी का रिश्तेदार है। पुलिस ने आरोपी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। एसपी मनोजिपति राज ने बताया कि मामला संवेदनशील है और पूरी टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। धमकी के पीछे राजनीतिक साजिश या पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है। शिवानी शुक्ला पहली बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। लंदन से पढ़ाई पूरी करने वाली 30 वर्षीय शिवानी ने लालगंज से RJD का टिकट हासिल किया है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के दौरान कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार आदित्य कुमार राजा नाम वापस ले लिया, जिससे अब लालगंज में RJD की शिवानी का मुकाबला BJP के संजय सिंह से है। संजय सिंह ने पिछले चुनावों में यहां मजबूत प्रदर्शन किया था। शिवानी को पिता मुन्ना शुक्ला की ‘बाहुबली’ विरासत का फायदा मिलने की उम्मीद है, लेकिन यह धमकी उनके अभियान को चुनौती दे रही है।






















