PM Modi Motohari Rally : प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान के मंच से 7200 करोड़ रु से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इन योजनाओं से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को आपस में जोड़ने, परिवहन सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को नई मजबूती मिलेगी।

4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें मोतिहारी-आनंद विहार, पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ वाया भागलपुर ट्रेन शामिल है। दरभंगा से नरकटियागंज के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन किया। इसके शुरू होने से इस रूट पर चलने वालीं ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. यात्रा में समय कम लगेगा।

पीएम मोदी ने कहा, “मेरे मित्र नीतीश कुमार ने पिछले दिनों दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया. पिछले डेढ़ महीने में ही 24 हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद भेजी गई। ये सभी पैसे बैंक खातों में सीधे भेजे गए, क्योंकि केंद्र सरकार ने जनधन योजनाओं के तहत माताओं-बहनों के खाते खुलवाए।”
PM Modi Motihari speech: PM Modi ने कहा – अब बिहार बनेगा ‘गया जैसा गुरुग्राम’, ‘पटना जैसा पुणे’
पीएम मोदी ने कहा कि देश में और बिहार में लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही हैहै। अब तक डेढ़ करोड़ बहने पूरे देश में लखपति बन चुकी हैं। आज यहां 400 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड भी जारी किया गया है। यहां सीएम नीतीश कुमार ने जो जीविका दीदी योजना चलाई, उसकी खूब तारीफ हो रहा है। जब बिहार आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है कि समृद्ध बिहार और हर नौवजानों को रोजगार। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के नौजवानों को रोजगार और नौकरी की दिशा कि बड़ी घोषणा की।
मोतिहारी में PM Modi के दौरे पर उठे सवाल- चीनी मिल की चाय का वादा कब पूरा होगा?
पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट कंपनी जो पहली बार नौकरी पाएगा, उसे 15 हजार रुपया दिया जाएगा। इस योजना को अगस्त से लागू की जा रही है। इसका फायदा बिहार को भी मिलेगा। पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के बारे में भी बात की। कहा कि इस योजना के जरिए कई लोगों को लोन मिला है।