प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को राजस्थान का एक दिन का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की ख़ास बात बीकानेर में 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन (Amrit Bharat Railway Station) जिसका पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है, वो 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। ये देश के 86 ज़िलों में हैं।
जिन 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है उनमें सबसे ज़्यादा 19 उत्तर प्रदेश में हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां 18 स्टेशन हैं। महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 9, राजस्थान में 8, मध्य प्रदेश में 6, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 5-5, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 3-3, केरल और बिहार में 2-2 तथा आंध्र प्रदेश, पुदुचेरी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और असम में 1-1 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है।

Bihar Election 2025: BJP 22 विधायकों पर गिरी गाज! 2025 में टॉप स्ट्राइक रेट का मिशन
भागलपुर के पीरपैंती रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 17 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नए और आकर्षक स्वरूप में विकसित किया गया है। आधुनिक सुविधाओं और खूबसूरत डिज़ाइन से सजे इस स्टेशन को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। इसके अलावा बिहार के गोपालगंज जिले स्थित थावे जंक्शन को नई पहचान मिलने जा रही है। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत स्टेशन के पहले चरण का नवीनीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है।