[Team Insider]: बिहार के नालंदा (Nalanda) से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ज़हरीली शराब कांड से 13 लोगों की हुई मौत के बाद ज़िला प्रशासन और सरकार की ख़ूब किरकिरी हो रही है। जिसके बाद जिला प्रशासन (District administration) की ओर से मुख्यालय बिहारशरीफ़ (Biharsharif) स्थित सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र के छोटी पहाड़ी पर बने 62 घरों को अवैध कब्ज़ा क़र बनाए बनाए गए मकानों को चिन्हित कर भूमि सुधार के द्वारा उसे ख़ाली करवाने का पर्चा उन घरों पर चस्पाया जा रहा है।
आधिकारिक पुष्टि में मौत का आंकड़ा 11
आपको बता दें कि बिहार के नालंदा ज़िला जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है। वहां शनिवार से आजतक 13 लोगों की ज़हरीली शराब पीने से मौत हो गई है, और अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है, कई घायल चोरी छिपे इलाज प्रशासन के डर से करा रहे हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि इसमें और ज़्यादा मौतें हुई है। जो दूसरे जगह प्रशासन को सूचना दिए बग़ैर उनका दाह संस्कार कर दिया जा रहा है।
लेकिन आधिकारिक पुष्टि में मौत का आंकड़ा अभी 11 ही बताया गया है। वो भी पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्पष्ट नहीं किया गया है। वहीं कुछ मौतें बीमारी या ठंड से हुई मौत बताया गया है। फ़िलहाल इस मामले में सोहसराय थाना अध्यक्ष सुदेश प्रसाद पर कारवाई कर उन्हें निलंबित तो कर दिया है। लेकिन आगे अभी किन किन लोगों पर कारवाई होगी यह आने वाला समय ही बताएगा।