बिहार सरकार ने 11 मोटर वाहन निरीक्षक यानि MVI का प्रमोशन किया है। इसमें सभी MVI को अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बना गया है।
बिहार के नियोजित शिक्षकों को झटका… सुप्रीम कोर्ट में सक्षमता परीक्षा रद्द करने की मांग खारिज
जानिए किन्हें मिला प्रमोशन
- उपेन्द्र राव, गोपालगंज
- अर्चना कुमारी, औरंगाबाद
- बिनोद कुमार, नालंदा
- संजीव कुमार सिंह, कटिहार
- संजय कुमार, रोहतास
- संतोष कुमार सिंह, वैशाली
- गौतम कुमार, पूर्णिया
- रंजीत कुमार, समस्तीपुर
- संजय कुमार टाईगर, सीवान
- निशांत कुमार, भागलपुर
- दिव्य प्रकाश, मुंगेर
