झारखंड के त्रिकुट में हुए रोपवे के भयंकर हादसा के बाद बिहार में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटन विभाग (Tourism Department) के अधिकारी लगातार पहले की तरह रोपवे की मॉनिटरिंग करते दिख रहे हैं। वहीं बताया जा रहा कि सुरक्षा के इंतजमात देखते हुए हुए रोपवे की देखरेख की जा रही है ताकि भविष्य में आचानक हुए हादसों से बचाव किया जा सकें।
पर्यटन विभाग कर रही जांच
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/04/Screenshot-2022-04-12-182429.png)
वहीं रोपवे को खोलने से पहले पर्यटन विभाग के अधिकारी सभी टॉवर पर चढ़कर जायजा लेने का काम कर रहे है। जिसमे उन्होंने वायर, मोटर, इमरजेंसी मोटर सहित अन्य उपकरणों की जांच की है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर घूमने आए पर्यटकों के अनुसार झारखंड के देवघर में सुरक्षा में हुई लापरवाही के कारण ही यह भयंकर हादसा हुई है। जिसके लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। साथ ही पर्यटको ने यह भी कहा कि रोपवे चलाने के पूर्व विभाग के अधिकारीयों को मेंटेनेंस और ट्रालियों की जांच कर लेनी चाहिए।