बिहार की सियासत में एक बार फिर से जेडीयू नेताओं ने महागठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य की जनता ने एनडीए के सुशासन, विकास और स्थिरता पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पर भरोसा दिखाया है और एनडीए को एक बार फिर सत्ता में लाने का मन बना लिया है।
कुशवाहा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी जिन लोगों के साथ गठबंधन में हैं, पहले उनसे पूछें कि उनके माता-पिता के शासन के 15 सालों में बिहार की हालत क्या थी?” उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और उनकी राजनीति अब पूरी तरह से ‘मुद्दाविहीन’ हो चुकी है। कुशवाहा ने दावा किया कि इस बार बिहार में ‘एनडीए की लहर’ है और महागठबंधन का सफाया तय है।
अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने छीन ली नौकरियां, अब बिहार में बदलाव तय है..
इसी बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष अब बच्चों को भी राजनीति में घसीट रहा है। समस्तीपुर के एक कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों को तुकबंदी के जरिए कट्टा और हिंसा की बातें सिखाई जा रही हैं, वो बेहद निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह ‘शिक्षा का राज’ है या ‘कट्टा का राज’? नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे कृत्य समाज के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं और यह दिखाता है कि विपक्ष के पास अब कोई रचनात्मक एजेंडा नहीं बचा है।






















