बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। दरअसल अशोक चौधरी शनिवार को गया पहुंचे थे, जहां उन्होंने मानपुर भुसंड़ा मैदान में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘तेजस्वी यादव की कोई यात्रा पूरी नहीं होती। हर बार उनकी यात्रा अधूरी रह जाती है। फिर दो चरण, तीन चरण में यात्रा पूरी करने की बात कहते हैं, महादेव से प्रार्थना करते हैं कि इस बार उनकी यात्री पूरी हो जाए।’
इधर तेजस्वी यादव के वृद्धा पेंशन 1500 करने वाले बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि ‘ये लोग सिर्फ बखेड़ा खड़ा करने वाले हैं, ये कहते हैं बिजली माफ कर देंगे। इनके मां-बाप के राज में तो बिजली के तार पर कपड़े सूखते थे। ये कभी वृद्धा पेंशन बढ़ाने की बात करते हैं, तो कभी कोई और वादा। इनका मकसद केवल भ्रम फैलाना है। बिहार से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है।’
इसके अलावा मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम को देश का सबसे बड़ा सामाजिक नेता बताया, उन्होंने कहा कि ‘उनका काम और अनुभव अद्वितीय है। विपक्ष के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही नेतृत्व।’ इधर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि ‘पार्टी की नियमित प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखना है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह बनाए रखना जरूरी है, ऐसे आयोजनों से उनकी सक्रियता बढ़ती है।’