बिहार में कानून-व्यवस्था (Bihar Crime News) पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार अपराधियों का निशाना कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि राज्य सरकार के मंत्री का बेटा बना है। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र मुरारी गुप्ता को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की खुली धमकी दी गई।
घटना मंगलवार रात की है जब मुरारी गुप्ता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को क्रिमिनल बताते हुए सीधे तौर पर 10 लाख रुपये मांगे और कहा कि अगर रकम एक हफ्ते के भीतर नहीं दी गई, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मुरारी द्वारा नाम पूछे जाने पर आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कॉल काट दिया।
Bihar Weather Alert: पटना समेत 24 जिलों में येलो अलर्ट.. तेज़ बारिश और वज्रपात का खतरा
इस वारदात के बाद मंत्री परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉल रिकॉर्ड्स की छानबीन की जा रही है और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। वहीं, मंत्री परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।