विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन (Mahagathbandhan) के भीतर असंतोष की आहट तेज हो गई है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने ऐसा बयान दे दिया जिसने पूरे सियासी गलियारे में हलचल मचा दी। दिल्ली रवाना होने से पहले सहनी ने कहा—“महागठबंधन थोड़ा सा बीमार हो गया है, सारे डॉक्टर दिल्ली में हैं, वहीं जाकर सही इलाज होगा।”
NDA Seat Sharing: “संजय झा ने नीतीश को गद्दी से हटाने का कर दिया इंतजाम”
सहनी के इस बयान ने साफ संकेत दे दिए कि महागठबंधन के अंदर सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। एक ओर राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद लगातार गहराते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सहनी की यह टिप्पणी विपक्षी गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े करती है।
NDA Seat Sharing: JDU-BJP बराबर पर.. जानिए चिराग-मांझी-कुशवाहा को कितना
महागठबंधन में दरार के ये संकेत उस समय सामने आए हैं जब दिल्ली में कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर लंबी बैठकों का दौर जारी है। तेजस्वी यादव के राहुल गांधी से मिलने की चर्चा भी जोरों पर है, जिससे यह साफ है कि बिहार में विपक्षी खेमे को एकजुट रखना फिलहाल बड़ी चुनौती बना हुआ है।






















