बिहार में एनडीए (Bihar NDA Government Formation) की ऐतिहासिक जीत के बाद सत्ता गठन की तैयारियाँ तेज रफ्तार पकड़ चुकी हैं। पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास आज सुबह से ही राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है, जहाँ एक के बाद एक बड़े नेताओं की आवाजाही ने इस बात को और स्पष्ट कर दिया है कि सरकार गठन अब अंतिम दौर में पहुँच चुका है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई एनडीए सरकार की रूपरेखा अब लगभग तय मानी जा रही है और इसी सिलसिले में जदयू, भाजपा तथा केंद्र सरकार के शीर्ष नेता लगातार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं।
सुबह सबसे पहले जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा मुख्यमंत्री आवास पहुँचे। वह अपने साथ विजेता विधायकों की विस्तृत सूची लेकर आए थे, जिसे उन्होंने नीतीश कुमार को सौंपा। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल संरचना, विभागों के विभाजन, और शपथ ग्रहण की संभावित तिथि को लेकर लंबी चर्चा हुई। संजय झा की सक्रियता इस ओर संकेत करती है कि जदयू ने अपने विधायक दल के भीतर नेतृत्व और जिम्मेदारियों के बंटवारे पर लगभग सहमति बना ली है। इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार में मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह का मुख्यमंत्री आवास पहुँचना राजनीतिक हलचल को और तेज कर गया।
2025 बिहार विधानसभा चुनाव में वामपंथी पार्टियों का हाल.. NDA की जीत पर CPIML और RJD ने उठाए सवाल
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी मुख्यमंत्री आवास पहुँचे और उन्होंने नीतीश कुमार के साथ लंबी बातचीत की। नई सरकार में जदयू के प्रतिनिधित्व और संगठनात्मक भूमिका पर उनकी चर्चा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी के भीतर लगातार हो रही बैठकों से यह साफ है कि जदयू अपने विधायक दल की रणनीति और मंत्री पदों के बंटवारे के लिए स्पष्ट ढांचा तैयार कर रही है।
इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री नीति नवीन की मुलाकात ने सभी तरह की राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था, और वे ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि किसी तरह का भ्रम पैदा करने की कोशिश न की जाए क्योंकि नेतृत्व को लेकर सवाल खड़ा ही नहीं होता। महाराष्ट्र की राजनीति से तुलना पर भी उन्होंने बड़ी सहजता से कहा कि जैसे वहाँ सब अच्छा हुआ था, वैसे ही बिहार में भी सबकुछ सुचारू रूप से होगा।






















