बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष,पूर्व विधान पार्षद प्रो.रणबीर नंदन ने अपनी धर्मपत्नी नम्रता नंदन के साथ दीघा विधानसभा क्षेत्र के रामलखन सिंह यादव कॉलेज(दक्षिणी भाग),बूथ संख्या 444 पर मतदान किया। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग के बीच एनडीए खेमे में आत्मविश्वास की झलक साफ दिखाई दे रही है।
बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष,पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन, ने दावा किया कि प्रथम चरण के चुनाव ने साबित किया कि एन. डी. ए. की सरकार पुनः बिहार में बन रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में स्थिरता, विकास और रोजगार मिला है। ऐसे में जनता एनडीए के पक्ष में जोरदार मतदान कर रही है।
सुपौल में गरजे तेजस्वी यादव.. 20 साल उन्हें दिया, अब सिर्फ 20 महीने मुझे दीजिए, बिहार बदल दूंगा
प्रो. नंदन ने कहा कि हम सबका लक्ष्य स्पष्ट है – जनविरोधी शक्तियों को खामोश करना और बिहार में एक बार फिर विकास की सरकार बनाना। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए को 200से अधिक सीटें मिलेंगी और पहले चरण की 110 से अधिक सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कई योजनाएं चलाई हैं- प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी योजनाओं का सीधा लाभ लाखों परिवारों तक पहुंचा है।
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल, सड़कों का विस्तार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा सुधार जैसे कार्यक्रमों से ग्रामीण बिहार की तस्वीर बदली है। एनडीए इस बार सामाजिक संतुलन और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है, जबकि विपक्ष मुद्दाविहीन है।जमीनी स्तर पर मतदाताओं के बीच एनडीए की नीतियों और कार्यों को लेकर पूर्ण सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।






















