Bihar News जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की। मामला झाझा स्थित डॉक्टर मनोज झा के निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: सीनियर पर्यवेक्षक बनाये गये गहलोत, बघेल और अधीर रंजन चौधरी
मृतका के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण युवती की मौत हुई। डॉक्टर मनोज झा समेत पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। देर रात करीब 1 बजे तक आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा किया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने क्लीनिक को घेरकर जांच शुरू कर दी
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्लीनिक में कई बार बिना पर्याप्त सुविधा के इलाज किया जाता है, जिससे पहले भी विवाद की स्थिति बन चुकी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और डॉक्टर मनोज झा की तलाश जारी है






















