भारतीय रेलवे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय रेलवे ने सहरसा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस की साप्ताहिक सेवा शुरू की है. इस ट्रेन का नियमित परिचालन 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.
Asia Cup 2025: भारत-पाक हैंडशेक मामले में मोहम्मद आमिर की एंट्री
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 720 रुपये निर्धारित किया गया है, और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 14628 नंबर वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को रात 10:20 बजे छेहरटा (अमृतसर) से झंझारपुर होते हुए सहरसा के लिए रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था और अब इसका नियमित संचालन शुरू हो रहा है। यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिनमें अमृतसर, जालंधर सिटी, मुरादाबाद, गोरखपुर, रक्सौल और सीतामढ़ी शामिल हैं। इस नई सेवा से उत्तर भारत की यात्रा करने में काफी सुविधा होगी।