प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने आज स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि पहले आंतकी हमले करते थे, अब सेना सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करती है। पीएम ने कहा जब सेना स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है।


इस बयान को लेकर राजद ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। राजद ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा है कि यह PM तब कह रहे हैं जब लगभग हर रोज़ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी हमारे सैन्यकर्मियों पर घात लगाकर हमला कर रहे हैं। रियासी में पर्यटकों की जान ली गई। आए दिन हमारे जवान व अफसर छुपकर किए गए हमलों में वीरगति प्राप्त कर रहे हैं।

बिहार में लगभग 20 फीसदी महिला पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष के रूप में करेंगी काम : डीजीपी आर एस भट्टी
आज ही कैप्टन दीपक सिंह के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी गई, पर प्रधानमंत्री को तनिक भी लज्जा नहीं। M4 असाल्ट राइफल और एन्क्रिप्टेड रेडियो सेट से लैस आतंकवादी जुलाई 24 से ही लगातार हमले किए जा रहे हैं। पर PM को कुछ भी नहीं पता। बस अपने महिमामंडन के लिए पुराना राग अलापे जा रहे हैं।