सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित खट्टर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिस पर दो लोग सवार थे वहीं दूसरी बाइक त्रिवेणीगंज से लक्ष्मीनिया की ओर जा रही थी, जिस पर तीन लोग सवार थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिहार में ‘खूनी होली’.. पटना में अपराधियों ने बरसाई गोली, शिवहर में युवक की हत्या
वहीं, घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल अभी इलाजरत हैं।अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बी.एन.पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल पांच लोगों को अस्पताल लाया गया,जिनमें दो को मृत घोषित कर दिया गया।
होली-जुमा साथ साथ.. पटना में विधि व्यवस्था का जायज़ा लेने खुद निकले सीएम नीतीश कुमार
मृतकों की पहचान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पोता बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार के रूप में हुई है। मृतक अमृत अपने ससुराल जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के परवाहा से होली का रंग खेल कर वापस घर लौट रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए और उसकी मौत हो गई।
जश्न से ज्यादा दुर्घटना की चिंता.. राजद सांसद ने कहा- पहले भी होली जुमा साथ पड़े हैं, पर अब..
वहीं दूसरे मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है वहीं इस सड़क हादसे में घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8 निवासी शशि यादव के पुत्र 16 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार,बलजोरा वार्ड नंबर 4 निवासी डोमी यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार और जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर 7 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र प्यारचंद कुमार शामिल है।