[Team Insider]: बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के महमूदाबाद (Mahmudabad) गांव में रविवार की रात्रि सरवन रविदास नामक 35 वर्षीय मुर्गा व्यवसाय को अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक सरवन को स्थानीय लोगों के द्वारा बाढ़ अनुमंडल अस्पताल (Barh Sub Divisional Hospital) लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सरवन अपने घर के पास मुर्गा बेचने का काम करता था और दुकान बंद करके घर लौट रहा था। सरवन के पिता लखन रविदास ने बताया कि उसका कोई किसी से दुश्मनी नहीं था। सरवन की पत्नी आंगनवाड़ी सेविका मैं काम किया करती है और उसके 1 पुत्र और दो पुत्री है। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल के कई थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की कवायद में जुट गई है।
Tej Pratap Yadav New Party: तेज प्रताप यादव ने बनाई अपनी टीम.. राजद से अलग हुई राह !
लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ पुत्र और समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव ने पार्टी से...