[Team Insider]: बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के महमूदाबाद (Mahmudabad) गांव में रविवार की रात्रि सरवन रविदास नामक 35 वर्षीय मुर्गा व्यवसाय को अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक सरवन को स्थानीय लोगों के द्वारा बाढ़ अनुमंडल अस्पताल (Barh Sub Divisional Hospital) लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सरवन अपने घर के पास मुर्गा बेचने का काम करता था और दुकान बंद करके घर लौट रहा था। सरवन के पिता लखन रविदास ने बताया कि उसका कोई किसी से दुश्मनी नहीं था। सरवन की पत्नी आंगनवाड़ी सेविका मैं काम किया करती है और उसके 1 पुत्र और दो पुत्री है। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल के कई थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने की कवायद में जुट गई है।
तेजस्वी यादव के एमएलसी हुए डिजिटल अरेस्ट के शिकार.. मो. कारी शोएब 12 घंटे बंद रहे कमरे में
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एमएलसी मो. कारी शोएब साइबर ठगों के निशाने पर आ गए हैं। एक चौंकाने...