Sawan Controversy in Bihar: बिहार के मुंगेर जिले में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बुधवार को एनएच-80 के किनारे आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के लिए मटन भोज का आयोजन किया, जो सावन के पवित्र महीने में होने के कारण राजनीतिक बहस का विषय बन गया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट कर कहा कि भगवान भोलेनाथ के पवित्र सावन मास में भी ललन सिंह मटन पार्टी देने से बाज नहीं आए! हिंदू धर्म के ये ठेकेदार दूसरों को तो खूब नसीहत देते हैं, पर जब अपनी बारी आती है तो धर्म, रीति-रिवाज और नैतिकता सब भूल जाते हैं।
राजद नेता रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर एक कविता के माध्यम से हमला करते हुए लिखा कि ढोंग रच-रच ढकोसले फैला, दूसरों के खान-पान में खोट निकालने वाले कपटी हैं ये… कथनी और करनी में बड़ा अंतर है इनकी।