सुपौल के परिवार न्यायालय ने मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण झा पर सुनवाई के दौरान अदालत में अनुपस्थित रहने के कारण 10 रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही अदालत ने उनकी और उनके वकील की गैरहाजिरी पर नाराजगी भी जताई है। रंजना नारायण झा ने वर्ष 2020 में उदित नारायण झा के खिलाफ सुपौल के परिवार न्यायालय में एक परिवाद दायर किया था, सोमवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन उदित नारायण झा और उनके वकील दोनों ही निर्धारित तारीख पर अदालत में पेश नहीं हुए।
परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने इसे अदालत के आदेश का उल्लंघन मानते हुए 10 रुपए का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया, इसके साथ ही उदित नारायण को जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख 28 जनवरी 2025 निर्धारित की। न्यायाधीश ने अदालत में पेश न होने पर नाराजगी जताई और स्पष्ट किया कि ‘अदालती प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक है, चाहे व्यक्ति कितना भी प्रतिष्ठित हो।’फिलहाल अब उदित नारायण झा को अब अगली तारीख पर अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा।
बता दें कि उदित नारायण झा से रंजना की शादी साल 1984 में हुई थी, वे उदित नारायण की पहली पत्नी हैं। रंजना ने कहा कि ‘पहली पत्नी होने के नाते मेरा उनके रहने का पूरा अधिकार है, लेकिन जब मैं मुंबई जाती हूं तो वहां वे मेरे पीछे गुंडे लगा देते हैं। ऐसे में अब मुझे न्याय के लिए सिर्फ कोर्ट पर भरोसा रह गया है, मुझे अब कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।’