मोतिहारी (motihari) के हरसिद्धि थाना छेत्र के गायघाट चौक मार्केट (Gaighat Chowk Market) में चौकीदार की तत्परता के कारण एक बड़ी लूट कि घटना होने से बच गया। हालांकि घटना को अंजाम देने आए लूटेरो ने गोली मार कर चौकीदार व एक अन्य को घायल कर दिया है। फ़िलहाल अभी घायल चौकीदार का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। चौकीदार ने साहस का परिचय दिया पर अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।
अपराधियों को खदेड़ा
अपराधी एक बर्तन व ज्वेलरी के दुकान में डाका डालने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात चौकीदार शिव कुमार भगत को इसकी भनक लग गई। इसी बीच एक स्थानीय व्यक्ति रामनरेश सिंह भी मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद चौकीदार ने और स्थानीय व्यक्ति ने अपने साहस का परिचय दिया और अपराधियों को खदेड़ने लगे। इस बीच लोगो को इक्कठा होते देख अपराधी भागने लगे।

अपराधी भागने में सफल
जब चौकीदार और स्थानीय व्यक्ति मिल कर अपराधियो को पकड़ना चाहा तभी अपराधियो ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें चौकीदार और स्थानीय व्यक्ति दोनों घायल हो गए। इस बीच अपराधी भी मौके से भागने में सफल रहे। इस घटना में घायल चौकीदार को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं मामले कि जानकारी मिलते हीं एसपी डॉ कुमार आशीष चौकीदार से मिलने पहुंचे और हाल जाना। साथ ही एसपी ने चौकीदार को सहयोग राशि के रूप में 5 हजार रुपए दिए साथ हीं कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।