Bihar Train Accident: बिहार के मधुबनी के जयनगर से करीब 12.30 बजे खुली जयनगर- दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन खजौली से आगे लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास जब पहुंची तो ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया। इसके बाद ट्रेन करीब एक से डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद गार्ड को किसी ने इस बात की सूचना दी, फिर इंजन को रोका गया और बैक किया गया। डिब्बों तक पहुंचने के बाद रेलवे कर्मियों ने इंजन और कोच को जोड़ा, इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी और करीब 40 मिनट का ट्रेन को रवाना किया गया।
ट्रेन में बैठे यात्री ने बताया कि ‘ट्रेन नंबर 12435 गरीब रथ एक्सप्रेस जयनगर से प्रस्थान करने के बाद खजौली रेलवे स्टेशन पास करने के बाद ठाहर रेलवे गुमती के समीप धीरे-धीरे रुक गई। फिर डिब्बे से इंजन अलग होकर ललित लक्ष्मीपुर के आगे तक चला गया था, यात्रियों ने देखा कि ट्रेन एकाएक रुक गई। उतर कर देखा तो इंजन डिब्बे से अलग होकर काफी दूर जा चुका था।’
इधर एक अन्य घटना को लेकर मधुबनी दरभंगा रेल लाइन पर नगर थाना अंतर्गत गुमती नंबर 10 एवं 11 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौ’त हो गई, घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही, जहां रेलवे गुमटी नंबर 10 एवं 11 के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में लोगों ने लगभग 55 वर्षीय अज्ञात महिला का श’व देखा।