बिहार विधानमंडल के आगामी सत्र की तैयारियों को लेकर सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 21 से 25 जुलाई तक चलने वाले पांच दिवसीय सत्र के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य , सफाई और यातायात व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियों पर चर्चा हुई।
यह सत्र सत्रहवीं बिहार विधानसभा (17th Bihar Assembly) का पंद्रहवां और अंतिम सत्र (Final Session) होगा, जिसमें कुल पांच बैठकें (Five Meetings) होंगी। इस दौरान प्रश्नकाल (Question Hour) के माध्यम से जनप्रतिनिधि सरकार से सवाल पूछेंगे। साथ ही महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा गैर-सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी और विभिन्न विधायी कार्य संपन्न होंगे।
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वासन दिया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करेगी। उन्होंने कहा कि यह सत्र विधायी दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सरकार के कई निर्णय सदन के पटल पर रखे जाएंगे।