बिहार विधानसभा का विशेष सत्र (Bihar Vidhansabha Special Session) 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी रणनीति को लेकर मुखर नजर आ रहे हैं। यह सत्र इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि चुनावी नतीजों के बाद यह पहला बड़ा सदन सम्मेलन होगा जिसमें नए विधायकों के शपथ से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव और अनुपूरक बजट तक कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे।
जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने कहा कि सत्र का उद्देश्य विधायी कार्यों और नव-निर्वाचित विधायकों की शपथ से जुड़ा है, हालांकि अब तक विषय सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह विशेष सत्र जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा और ऐतिहासिक साबित होगा। नीरज कुमार के अनुसार जनता की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सरकारी वादों पर ठोस शुरुआत होगी और क्या इस सत्र में बड़े निर्णय संभव हैं।
वहीं बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकताएं बिल्कुल साफ हैं और यह सत्र उसी दिशा में पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और फिर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। जायसवाल ने सरकार के एजेंडा पर जोर देते हुए कहा कि कानून का राज स्थापित करना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना वर्ष की दो महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं होंगी।
दूसरी ओर विपक्ष की भूमिका को लेकर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि संख्याबल कम होने के बावजूद उनकी पार्टी मजबूत और जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के प्रश्न अभी भी वहीं खड़े हैं और आरजेडी हर मुद्दे पर सरकार को सदन में जवाबदेह बनाने का कार्य करेगी। तिवारी के बयान से स्पष्ट है कि विपक्ष आक्रमक रुख में रहेगा और सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखेगा।
पटना के बेऊर जेल में सुबह-सुबह छापेमारी.. अनंत सिंह समेत कई वार्डों में चला सर्च ऑपरेशन
बता दें कि बिहार विधानसभा का पहला सत्र 1 दिसंबर को शुरू होगा और इस दिन सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर को सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अभिभाषण देंगे। इसके अगले दिन अभिभाषण पर चर्चा होगी। 5 दिसंबर को दूसरी अनुपूरक बजट पर बहस होगी और विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा।






















