मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी अपना जनाधार बढ़ाने में जुट गई है। संगठन को लगातार मजबूत करने के प्रयास हो रहे हैं। इसी के अंतर्गत वीआईपी पार्टी विभिन्न जिला मुख्यालयों में अपनी पार्टी कार्यालय खोल रही है। इसी बीच वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि इसी के तहत विभिन्न जिला मुख्यालयों में पार्टी द्वारा कार्यालय खोला जा रहा है।
पार्टी कार्यालय का शुभारंभ
कल रविवार को समस्तीपुर के मुसरीघरारी में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका शुभारंभ माननीय पूर्व मंत्री और पार्टी के संस्थापक ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन में विकासशील इंसान पार्टी व निषाद विकास संघ के कार्यकर्ता एंव समर्थकों को आमंत्रित किया गया। वहीं आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यालय से उजियारपुर, वैशाली और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उसके समाधान का प्रयास होगा। हालांकि इससे पूर्व बेतिया में भी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया है।