बिहार में मानसून के आगमन से पहले बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी 23 मई को राज्य के सभी 38 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है, जिससे धूलभरी आंधी का भी खतरा बना हुआ है.
बारिश के साथ ही बिजली गिरने का खतरा भी काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और यह सिलसिला दिनभर जारी रहने की संभावना है.
पूर्वी और उत्तरी बिहार में खासकर पूर्णिया, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर और सीमांचल क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दक्षिण-पश्चिमी बिहार में बारिश अपेक्षाकृत कम रहने का अनुमान है. गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा और सिवान जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बारिश वाले इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और यह सामान्य से कम रहेगा. वहीं, जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी, वहां का तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है.
बीते कल यानी 22 मई को पूर्णिया, बांका, कटिहार, लखीसराय और भागलपुर के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई थी. पूर्णिया में सबसे ज्यादा 96.4 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, पूरे बिहार में सबसे अधिक तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया था.
बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवाह अगले 2-3 दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में घने बादल छाए रह सकते हैं और बारिश, वज्रपात और आंधी का दौर बना रह सकता है