बिहार में भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई से राज्य में मौसम बदलने की उम्मीद है. 20 मई से ही पटना और आसपास के इलाकों और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 21 मई से पूरे बिहार में ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है. बारिश से तापमान में गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 20 मई से राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चलने या तूफान आने की भी आशंका है।
कब और कहां हो सकती है बारिश?
- 20 मई: पटना और आसपास के इलाकों समेत उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश (.1-.5 सेमी) होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) या गरज के साथ अल्पकालिक तूफान आने की भी संभावना है.
- 21 मई: पूरे बिहार में अधिकांश स्थानों पर (.5-1 सेमी) बारिश की संभावना है. बारिश के कारण तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
बिहार में यह मौसमी बदलाव राज्य के आसपास के इलाकों से गुजरने वाली निम्न वायुदाब रेखा और निम्न दबाव क्षेत्र के बनने के कारण हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नम हवा का आना जारी है. साथ ही सतह पर उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी चल रही हैं. इन सभी कारकों के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
रविवार को राज्य के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखी गई. मौसम विभाग बिहार में मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. विभाग आने वाले दिनों में बारिश को लेकर और भी अपडेट जारी कर सकता है. बारिश के मौसम को देखते हुए लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है.