Bihar weather बिहार मे भले ही मॉनसून कमजोर होकर रक्सौल मे कई दिनों से अभी स्थिर हो, लेकिन राज्य के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवाती परिसंचरण की मौसमी परिस्थितियों से खासतौर उतर बिहार में बारिश हो रही है. उतरी-बिहार में इसे गुरूवार से और तेज होने की उम्मीद है. वही, दक्षिण बिहार को अच्छी बारिश के लिए दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ेगा. इधर, गुरुवार को राज्य में कही भी हीट वेव दर्ज नही हुई है.
अगले दो दिन मे राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी होने के आसार है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उम्मीद है कि दो से चार दिन में रक्सौल में अटकी मॉनसून की शाखा आगे बढ़ सकती है. मॉनसून के लिए रुकावट बनी पछुआ हवा चलनी अब बंद हो गयी है. सभी जगह पुरवैया चल रही है. हवा का पैटर्न बदलने से मॉनसून के आगे बढ़ने की स्थिति बन सकती है. इधर, मॉनसून की अरब सागर से से आने वाली शाखा तेजी से बिहार और उतर प्रदेश की तरफ बढ़ रही है. संभव है कि इसके असर से बिहार के दक्षिणी बिहार मे बारिश शुरू हो. हालांकि, ऐसी परिस्थिति बनने में दो से तीन दिन लग सकता है. इधर, राज्य मंगलवार से लेकर बुधवार की सुबह कई जगहो पर भारी बारिश दर्ज हुई है. किशनगंज मे कई जगहों पर भारी बारिश हुई. राज्य मे अभी तक केवल 48.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 60% कम है
Also Read..
फेसबुक से प्यार….तीन महिने पहले शादी…फिर ह’त्या कर श’व को फेंका…पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी