पटना: एक बार फिर बिहार कि बेटी ने दिल जीत लिया है. बिहार कि मिट्टी कि सुगंध पुरे विश्व में फ़ैल रही. जी हाँ बिहार कि बिटिया अंशु ने देश को गोल्ड मैडल दिलाया और बिहार के साथ साथ पुरे देश का परचम विश्व में लहरा दिया. हम बात कर रहे है फिलिपींस में हुए अंतरराष्ट्रीय अर्निश चैंपियनशिप की जहां अंशु ने निशानेबाजी में देश के नाम पदक किया. बता दें इससे पहले भी अंशु ने 2022 में फिलिपींस में ही आयोजित ब्रोंज पदक जीता था. इस बार की प्रतियोगिता में 48 देश के द्वारा हिस्सा लिया गया था और भारत की टीम में बिहार से एकमात्र खिलाड़ी अंशु थी. मालूम हो कि भारत की टीम ने पांच गोल्ड मेडल सहित 20 ब्रॉन्ज मेडल भी इस प्रतियोगिता में जीते हैं.
वहीँ फिलिपींस से पटना पहुंची अंशु का एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत हुआ लोगों कि ख़ुशी का ठिकाना न रहा फूल मालायेऔर विजय उद्घोष से माहौल खिल उठा. लोगों का स्नेह और उत्साह अंशु पर बरस रहा था. हो भी क्यों न आखिर बिहार कि बिटिया ने एक बार फिर बिहार का नाम रौशन कर दिया है. पत्रकारों और मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अंशु ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि इस बार गोल्ड जीत कर लाएगी और अंशु ने अपना वादा पूरा किया. वहीं उनके कोच संजय कुमार ने भी कहा कि इस बार देश का नाम गौरवान्वित हुआ है. बताते चलें कि इससे पहले अंशु ने 2022 में इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. इस प्रतियोगिता में 40 देशों के खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. वहीँ भारत से 10 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया जिनमें हरियाणा और जम्मू कश्मीर के साथ बिहार की अंशु भी शामिल थी . अंशु ने इससे पहले कोलकाता में 2019 में कराटे में स्वर्ण पदक, 2020 में जापान में कराटे में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. यही नहीं कई राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीता है.