UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इशिता किशोर इस साल की टॉपर बनी हैं। वही टॉप 10 में इस बार लडकियों ने जगह बनाई है। जहां दूसरे स्थान पर बिहार के बक्सर की गरिमा ने अपनी जगह बनाई है। गरिमा बक्सर के वूड स्टॉक स्कूल से से पढ़ाई की है। उनके पिता नारायण प्रसाद लोहिया का निधन 4 साल पहले हो चुका है। काफी मेहनत के बाद वह मुकाम हासिल की। परीक्षा परिणाम में तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रही। वहीं चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां स्थान गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल तक चले थे। जिसके राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
Ind vs Eng टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला.. जो रूट 37वें शतक से एक रन दूर, नीतीश कुमार ने लिए दो विकेट
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा...