वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश की सियासत गरमा गई है। बिहार में इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। आरजेडी की तरफ से इसको लेकर पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरएसएस के ड्रेस में दिखाया गया और लिखा, ‘गिरगिट रंग बदलता था ये तो उससे भी ज्यादा, स्पीड से रंग बदलने वाले निकले। इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनाकर…टोपी पहनाने वाले, वक़्फ़ पर धोखा दिया भी.. NRC पर भी वही किया…अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।’
RSS सर्टिफ़ाइड मुख्यमंत्री चिटीश कुमार.. वक्फ़ बिल को लेकर RJD ने पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार को घेरा
अब बीजेपी ने आरजेडी के इस पोस्टर का जवाब दिया है। बीजेपी के युवा नेता कृष्णा कुमार कल्लू ने पोस्टर लगाकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है। पोस्टर में राहुल गांधी को रावण बताया गया है और 10 सिर में लालू, तेजस्वी समेत अन्य विपक्षी नेताओं के फोटो लगाए गए हैं। वहीं पीएम मोदी को राम बताया गया है। पोस्टर में विपक्ष के नेताओं को बाबर का वंशज बताया गया है।
बिहार चुनाव में जेडीयू को भारी न पड़ जाये वक्फ़ बिल.. पार्टी ने बुला ली बड़ी बैठक
दरअसल, संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास हो चुका है। जल्द ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इस कानून को पूरे देश मे लागू कर दिया जाएगा। इस बिल का मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हिमायती बताने में लगा है। वक्फ़ बिल के पास होने से बिहार में लगातार राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई है। इस बिल को लेकर सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाने पर हैं।