दिल्ली से पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कुछ लोग वैसे जो उनके पार्टी के हैं और बीजेपी के लोग हैं, वह मीटिंग कर रहे हैं कि निशांत किसी भी हालत में राजनीति में ना आवे। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फैसला मां बाप या कोई और नहीं करता, बल्कि जनता करती है। हम जब बिहार घूमे तो हमें राज्य की जनता ने कहा कि आप राजनीति में आइये, तब हम आयें।
सुनील सिंह की धमाकेदार वापसी: ‘कुछ भी हो जाए, सुनील सिंह झुकेगा नहीं!’
निशांत कुमार के उस बयान पर कि मेरे पिताजी बिल्कुल स्वस्थ हैं और एनडीए को फिर उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के साथ सभी लोग स्वस्थ रहें। लेकिन पिछले 10 साल में हालत देख लिए क्या हुए हैं। उनकी स्थिति क्या हो गई है। क्या कुछ बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2005 से पहले कोई महिला कपड़ा पहनती थी? क्या इससे प्रधानमंत्री का डुप्लीकेट जो 56 इंच का सीना है वह चौड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि निशांत से मेरा बचपन से संबंध रहा है। हमारे बयान देने की भी कुछ सीमा है, लेकिन निश्चित तौर पर वह आएंगे तो हो सकता है पार्टी पूरी तरीके से बच जाए।
संजय झा का विपक्ष पर निशाना, मिथिला के विकास पर NDA सरकार की मुहर, लेकिन ‘उन्हें’ दर्द क्यों?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि इस बार कोई भी आए, चाहे प्रधानमंत्री आएं या योगी आएं लेकिन इस बार बिहार की जनता मन बना चुकी है। इस बार हम लोगों को बिहार की जनता मौका देगी। एक मौका हम चाहते हैं बिहार की जनता से। हमारे पास विजन भी है, और हमारे पास रीजन भी है। हमने 17 महीने जो काम किया, रोजगार दिया अब जनता से एक मौका मांग रहे हैं। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर खींचतान रहा होगा। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आखिरी बार ही वह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं। अब मौका मिलने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहे जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर अभी तो लाडला मुख्यमंत्री रहेंगे ही।